गोस्वर्ग में बाल सम्मेलन

शिक्षण

सिद्धापुर – ८ मई, वैशाख शुद्ध चतुर्थी को एक बाल सम्मेलन नामक विशेष त्यौहार गोस्वर्ग में गायों के साथ मनाया जाता है । गोस्वर्ग में बच्चों के सम्मेलन की अनूठी अवधारणा की कुछ विशेषताएं यहाँ दी गई हैं।

 

सप्त सन्निधि में सप्तधारा ।
क्षीर धारा
गोस्वर्ग में अवतारित कामधेनु का दूध दुहने का विस्मय । बच्चों के लिए पृथ्वी में इसकी झलक पाने का अच्छा समय ! गोस्वर्ग में कामधेनु के पुनरुद्धार के उत्सव का निर्माण, स्वर्ग से धरती पर अवतारित सुरधेनु के लिए एक खुशहाल जगह देने की पुनरवतरण सृष्टि । हमारे बच्चों ने क्षीर सागर में स्वदेशी गाय का दूध पीने का अमृत पल ।

 

विचार धारा
पल पल पर उत्सुकता लानेवाला, स्वदेशी नस्ल गायों के दूध की विशेषताओं को और गोस्वर्ग का परिचय को विशिष्ट रूप से बच्चों के दिमाग में भरनेवाली विचार धारा होगी सप्त सन्निधि के सप्तधाराओं में ।

 

संवाद धारा
बचडा- गाय- गुरु (करु-तुरु-गुरु) अंकुरों का एक बड़ा संगम! बछड़ों के साथ बच्चों का खेल ।
गोस्वर्ग का वीक्षण, श्री संस्थानाधीश्वर जी के साथ बच्चों के बातचीत , यादगार अनुभव प्रदान करनेवाली अनोखी गतिविधियाँ
उल्लास धारा
बच्चों के उत्साह बडाने के लिए विशेष खेल!

 

कालाधारा
बच्चों के मन में गोप्रेम और राष्ट्रप्रेम बडानेवाले बच्चों का नाटक ।
आशीर्धारा
दिनभर गोप्रेम और गुरु वात्सल्य की धारा में तृप्त होनेवाले बच्चों को पूर्णीशीर्वाद पाने का शुभ समय – आशीर्वचन और मंत्राक्षता का आशीर्धारा ।

 

श्रीकरार्चित पूजा
दिन में दो बार श्री संस्थानाधीश्वर जी के चरण से अर्चित तपोरामादि,चंद्रमौलीश्वर की पूजा निज आँखों से देखकर भक्ति भाव से धन्य होने का महाभाग्य
लभ्य हो हमारे बच्चों को।
बाल सम्मेलन के शुभ अवसर में, गोकला-गोविज्ञान प्रदर्शिनी बच्चों से रचित गौ संबंधी चित्र, करकुशल सामग्री, लेखन, कविताओं का प्रदर्शन । गव्याधारित विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन ।
बच्चों के लिए नि:शुल्क अवसर। चाहे वह मीडिया पेंटिंग, शिल्प कौशल, लेख, कविता, आपके बच्चों की अभिव्यक्ति का विज्ञान हो! बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक सुवर्ण अवसर!

 

क्षीर खाद्य
पेय जल- गोसन्निधि में भोजन । दूध की मिठाइयाँ, ठंडा मटर – ये सब बच्चों की संतृप्ति के लिए!
गोस्वर्ग के परिसर में बच्चों के लिए सुखद भोजन !
श्री संस्थानाधीश्वर जी के दिव्य सान्निध्य में, गोस्वर्ग के सप्त सन्निधि में सप्तधारा नामक अविस्मरणीय अनुभव देनेवाला बाल सम्मेलन! हमारे बच्चों के लिए आयोजित इस महा सम्मेलन को अपने बच्चों को भेजिए- आप भी आइए।
कब : – दिनांक ०८-०५-२०१९, बुधवार ।
कहां – गोस्वर्ग, भानकुलि ।

Author Details


Srimukha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *