श्रीरामाश्रम में कार्तिक दीपोत्सव का प्रारंभ: सबको हार्दिक स्वागत है

उपासना समाचार

बेंगलुरु:  रोशनी का त्योहार दीपावली के समाप्त होते से ही, कार्तिक दीपोत्सव का आरंभ होता है|  बेंगलुरु में स्थित श्रीरामचंद्रापुरमठ के गिरिनगर शाखामठ में नवंबर 8 से कार्तिक दीपोत्सव का प्रारंभ हुआ |

 

इस अवसर पर प्रतिदिन शाम को सपरिवार श्रीरामजी के सानिध्य में तथा श्रीसंस्थानजी के दिव्य उपस्थिति में दीपोत्सव को प्रारंभ किया जाता है| दियों के बीच में श्रीराम जी को एवं श्रीसंस्थान जी को देखना ही एक दिव्य अनुभूति है|

 

कार्तिक दीपोत्सव सेवा, कार्तिक शुद्ध प्रतिपदा से मार्गशीर्ष शुद्ध षष्ठी माने नवंबर 8 से दिसंबर 13 तक चलेगी|

दीपोत्सव जैसे  पुण्यप्रद सेवाकार्य में भाग लेकर सभी शिष्य, भक्त इस सु-अवसर का लाभ उठाएँ|

 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए दूरवाणी संख्या पर संपर्क करें|

दूरवाणी संख्या:  94495 95215 / 99450 30385

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *