कुमटा : कुमटा तहसील के 7 वां कन्नड़ साहित्य सम्मेलन १६-०२-२०१९ और १७-०२-२०१९, शनिवार और रविवार को कतगाल के एस.के.पी. विद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रगति विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम के छात्रों ने भाग लिया था ।
रामकृष्ण भट्ट, कु. नेहा भट्ट और कु. स्वाति भट्ट आदि ने बच्चों की कवि गोष्ठी में स्वरचित कविता काव्य का वाचन किया।
कु. संज्ञा भट्ट और के. स्वाति भट्ट ने कहानी स्पर्धा में भाग लेकर प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया । विद्यालय के मुख्याध्यापक, शिक्षक गण एवं प्रशासन मंडली के सदस्यों ने बच्चों की प्रशंसा की।