मंगळूरू : श्री भारती समूह संस्था के मानव संसाधन विकास विभाग, “प्रेरणा”, की ओर से 4.12.2018, मंगलवार को बायारु, मंगळूरू क्षेत्र के विद्याकेन्द्र के 10 वी कक्षा के विद्यार्थियों को कैसे “परीक्षा में सकारात्मक तरीके से उत्तर देना है” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी ।
इस प्रेरणादायक कार्यशाला के संयोजक, श्री यू. एस. विश्वेश्वर भट्ट जी एक संसाधन व्यक्ति के रूप में बोलते हुए, सरलता से जटिलता की ओर; उत्तीर्ण होने की मानसिकता; जिन प्रश्नों का उत्तर जानते हैं उन प्रश्नों से उत्तर देना आरम्भ करना; सभी प्रश्नों को उत्तर लिखने का प्रयास करना जैसे धनात्मक वस्तुओं का अभ्यास करें तो “परीक्षा” का डर गायब होकर आत्मविश्वास की वृद्धी होकर परीक्षा को आसानी से जीत सकते हैं इत्यादि सलाह छात्रों को दिये ।
इस विभाग के संजोजक, प्राध्यापक श्री अनंत नारायण पदकण्णाय जी ने इस कार्यशाला को सहकार दिया । प्रशांती विद्याकेन्द्र के प्राचार्य श्री अनूप जी ने सभी का स्वागत कर वन्दनार्पण भी किया। संस्था के मेनेजिंग ट्रस्टी श्री एच. महालिंग भट्ट जी भी उपस्थित थे।