स्काउट एंड गाइड के संस्थापक, बेडेन पॉवेल के जन्मदिन के उपलक्ष में स्पंदन कार्यक्रम

शिक्षण

मुजुंगाव : दिनांक २२.२.२०१९ को, स्काउट एंड गाइड के संस्थापक, बेडेन पॉवेल के जन्मदिन के उपलक्ष में कासरगोड जिला स्काउट एंड गैड तथा विद्यापीठ के तत्वावधान में मुजुंगाव में श्रीभारती विद्यापीठ में स्पंदन कार्यक्रम मनाया गया। इस संदर्भ में बेडन पवेल की स्मृति में श्री अप्पू पाटालि के दृष्टि हीन बेटे को आर्थिक सहायता की गयी ।

 

कासरगोड जिला स्काउट एंड गाइड के निदेशक श्री किरण प्रसाद जी ने कहा कि स्काउट एंड गाइड एक ऐसा क्षेत्र है जहां मानवता की शिक्षा दी जाती है । तथा किसी भी कठिन परिस्थिति में जीना और संकट में लोगों को उठाना सिखाया जाता है ।

 

इस अवसर पर पी. टी. ए. अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम आचार्य जी ने कहा कि स्काउट एंड गाइड छात्रों को कठिनाइयों को सीखने वाले को मदद करना और किसी भी चरम स्थिति के सामना करने के बारे में बचपन से हि सिखाया जाता है। आगे चलकर उनके बारे में जानने केलिए वे सामाजिक रूप से पहचाने जा सके। मंच पर स्काउट एंड गाइड के कुंबले कार्यकर्ता श्री विजय कुमार और गाइड कार्यकर्त्री श्रीमती ज्योतिलक्ष्मी और सेवानिवृत्त अध्यापिका श्रीमती श्री कुमारी, शाला प्रशासन के सचिव श्री श्यामराज दोड्डमाणि, स्कूल प्रशासक श्री श्यामभट्ट दर्भेमार्ग, मुख्याध्यापिका श्रीमती चित्रासरस्वती मंच पर उपस्थित थे । प्रशासक श्री श्याम भट्ट दर्भेमार्ग ने प्रस्ताव रखा। गाइड लड़कियों ने प्रार्थना की। कु. मधुरा ने कार्यक्रम का संचालन किया । छात्र कु. संदेश ने धन्यवाद समप्रण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *