वैभवशाली सीताकल्याणोत्सव

समाचार

शोभायमान विवाहमंटप, पुरोहितों द्वारा मन्त्रघोष, दशरथ तथा सिरद्वज दंपती, श्री रामाश्रम में सीतारामचन्द्र के विवाह महोत्सव का यह सुंदर पुण्य दृष्य। श्रीराम भक्त इस प्रकार आकर जमे कीएक पग धरने की भी जगह शेष न रही। श्रीराम भक्तों ने कल्याणोत्सव को नेत्र भरकर देखा।

 

हम सबको पता है कि श्री संस्थान जी पिछले २० दिनों से धारा रामायण के नाम से रामकथा को अनुग्रहित कर रहे हैं। इस मालिका में आज १० जुलै, २०१९ को सीताराम विवाह कथा को प्रस्तुत किया गया। इसके अंतर्गत कल्याणोत्सव आयोजित किया गया। उसके बाद में हर दिन की तरह जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री राघवेश्वर भारती महास्वामीजी ने श्री रामविवाहोत्तर कथा भाग को प्रस्तुत किया।

अमृत्वर्षिणी संगीतशाला के शिक्षक तथा विद्यर्थियों ने मंगलगीत गाया। मंगलाचरण के पश्चात भक्तों ने विष्णुगुप्त विश्वविद्यापीठ के उदय के लिए धन, द्रव्यों को समर्पित किया। विवाहोत्सव के निमित्त समिती ने भी मीठे प्रसाद का वितरण किया।

धारा रामायण प्रायोजक के रूप में उमाशंकर हेगडे गोट्नकोड्लु दंपति ने, सहप्रायोजक के रूप में कजेहित्तलु गोविंद भट दंपति ने, जनकदंपति के रूप में मुसवल्लि रमेश हेगडे दंपति तथा दशरथ दंपति के रूप में हरिप्रसाद पेरियप्पु दंपति ने सेवा की।

 

होन्नावर में भी सीताकल्याणोत्सव का आचरण:

 

होन्नावर मंडल के गेरुसोप्प वलय के विष्णुमूर्ति देवस्थान में धारा रामयण के सीताकल्याण प्रयुक्त विशेष कार्यक्रम को आयोजित किया गया। शोभा रामचन्द्र भट्ट ने विष्णुगुप्त विश्वविद्यापीठ के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *