मुल्लेरिया हव्यक मंडल के चंद्रगिरि वलय के श्रीमती गीतालक्षमी और श्री दिनेश दंपति के घर, ‘अनघा’ में दिनांक २०-१२-२०१८ को प्रदोष रुद्र पठन संपन्न हुआ।
वलय के वैदिक प्रधान पयश्री नरसिंहराज जी के नेतृत्व में २२ रुद्राध्यायियों के सहयोग से प्रदोष रुद्राभिषेक पूजा और रुद्र पाठ संपन्न हुआ।
इसके साथ साथ माताएँ और बच्चे कुल १८ लोगों ने मिलकर भजन रामायण पारायण किया।