गोवा हव्यक क्षेत्र में दीपगाणीके (दीप उपहार) का समर्पण

उपासना

गोवा: 20 जनवरी, 2019 को गोवा क्षेत्र के तीनों घटकों का वार्षिक दीपगाणिके (दीप उपहार) समर्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

गुरुवंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । पहले १५ शिष्यभक्तों ने सामूहिक १२३ आदित्य हृदय परायण का जाप किया । इसके साथ, १८४ शिष्यभक्तों ने वैयक्तिक रूप से भी जाप किया। वलय की पारायण की कुल संख्या ३०७ हुई । इसके पश्चात, दीपगाणिके का समर्पण हुआ।

 

सभा कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री वी.पी. हिरेगंगे जी ने स्वागत किया।
श्री महाबल भट्ट जी ने सभा में हव्यक सम्मेलन की रिपोर्ट, श्री महेष हेगड़े जी अप्सरकोंड कार्यक्रम की रिपोर्ट व श्री डी. के. हेगड़े जी ने गोकर्ण में हुए अतिरुद्र कार्यक्रम की रिपोर्ट सभा को दी। श्री गिरीश हेगड़े जी होसाड, गोशाल में आयोजित होने वाले गोसंध्या और वाळपयी गोशाल कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और उन कार्यक्रमों के लिए कुछ अर्थिक सन्ग्रह भी इस संदर्भ में हुआ।

 

यही नहीं, इस सभा में, २४ फरवरी को मडगाँव में, गीत रामायण कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में चर्चा कर वह निर्णय लिया गया। अंत में, शांति मंत्र के साथ सभा समाप्त हुई।
इस सन्दर्भ में, तीनों घटक के गुरिक्कार व पदाधिकारि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *