गुड्डे महालिंगेश्वर देवालय का परिसर प्लास्टिक मुक्त पथ
मुल्लेरिया -राहचलनेवाली गाय का हर मार्ग प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से श्री संस्थान द्वारा संकल्पित “अमृतपथ “कार्यक्रम 2-12-18 को कासरगोड वलय के गुड्डे महालिंगेश्व देवालय के परिसर में चलाया गया.
देवालय के परिसर से प्लास्टिक, कूड़ा,कचरा उठाकर साफ सुथरा किया गया. इसके बाद परिक्रमा पथ को भी स्वच्छ किया गया. जिससे देवालय का परिसर प्लास्टिक मुक्त होगया. वलय के 15 गुरु भक्तो ने इस श्रमदान में भाग लिया था.