कानुगोडु, कर्नाटक: श्रीरामचन्द्रापुरमठ की व्याप्ती के कानुगोडु में वलयोत्सव संपन्न हुआ। वलयोत्सव में सुबह के समय कार्यक्रम का उद्घाटन महामंडल की श्रीमती रुक्मावती जी ने किया। सभी विभागों से 110 से अधिक लोगों ने भाग लिया। परंपरा गीत, कन्यावर्तने अलंकार और फूलों की माला की स्पर्धा संपन्न हुई । सभी विभागों के लोगों से प्रतिक्रिया मिली।
संध्या समय कार्यक्रम में महामंडल की मातृप्रधान श्रीमती कल्पना तलवाटा ने सभी साधकों को सन्मानित कीया। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से महामंडल के साथ हाथ मिलाने केलिए कानुगोडु क्षेत्र को बधाई दी।