बेंगलुरु: अभियंताओं ने हर दिन कंप्यूटर के सामने बैठकर प्राप्त तनाव से मुक्त होने केलिए सप्ताहांत के ब्रेक में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है।
राम मूर्ति केंद्र और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) द्वारा आयोजित एक समारोह में १३-०१-२०१९ को राघवेंद्र गोआश्रम, मलूर में एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
रविवार की सुबह, कार्यक्रम को गो पूजा से आरंभ किया गया । तदुपरांत भजन, प्रार्थना और पतंग उड़ाने के साथ गो उत्पादों के बारे में जानकारी दी गयी ।