विविध क्षेत्रों में सफलता हासिल किये १०० छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार तथा पूर्णानुग्रह

शिक्षण

माणि – पेराजे (श्री रामचंद्रापुर मठ): विविध क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि दिखाये १०० छात्रों को माणि मठ में श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री राघवेश्वर भारती महास्वामी जी ने प्रतिभा पुरस्कार तथा अनुग्रह दिया।

 

दिनांक ०९-०२-२०१९ और १०-०२-२०१९, दोनो दिनो में आयोजित मंगलूरु होबली वार्षिकोत्सव, श्री राम वेद संस्कृत पाठशाला के वार्षिकोत्सव तथा सूत्रसंगम कार्यक्रम के शुभ अवसर पर हव्यक महामंडल के विद्यार्थी वाहिनी विभाग द्वारा सूचित प्रतिभान्वित छात्रों को श्री संस्थानाधीश्वरजी से अनुग्रहपूर्वक पुरस्कार दिया गया।
हर एक छात्र को आशीर्वाद एवं मंत्राक्षता देकर श्री स्वामी जी ने कहा कि भविष्य में भी हर एक छात्र अधिक से अधिक सफलता प्राप्त करे ।

 

इस अवसर पर वार्षिकोत्सव समिति के पदाधिकारी गण, हव्यक महामंडल और तीनों मंडलों के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण, श्री परिवार उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *