दिनांक १३/०३/२०१९ से १७/०३/२०१९ तक श्री क्षेत्र वरदहल्ली के भगवान सद्गुरु श्री श्रीधर स्वामी जी की दिव्य पादुका यात्रा गोवा के मड़गाव में रुकी थी । जहाँ पर पादुका ने विभिन्न भक्तों के घरों में
पादपूजा एवं भिक्षा सेवा स्वीकार कर उन्हे अनुग्रहीत किया।
रविवार दिनांक १७/०३/२०१९ को एकादशी के दिन पादपूजा करने का सौभाग्य हमारे गोवा के हव्यक वलय को प्राप्त होना हमारा पुण्य है |
मड़गाव में श्रीमती रेखा और श्री एम.के.हेगड़े जी के घर में रुकी पादुका की पादपूजा की तैयारी की गई । श्रीमती एवं श्री डी.के. हेगड़े और श्रीमती एवं श्री कृष्णमूर्ति हेगड़े दम्पतियों ने वलय की ओर से श्री पादुका पूजा की। इसके साथ ही वलय के 50 से अधिक भक्त पूजा में भाग लेकर कृतार्थ हुए | इस तरह वहाँ पर अत्यंत अभूतपूर्व कार्यक्रम संपन्न हुआ, जो कि हमारे वलय का पुण्य है ।