गाय केलिए चारा : गुंपे वलय के कार्यकर्तों का श्रमदान : बजकोड्लु गोशाला को घास का परिवहन-

गाय

श्री संस्थान के दिग्दर्शन में चलनेवाली कासरगोड के पेर्ला के बजकोड्लु अमृताधारा गोशाला को पुत्तिगे सुब्राय मंदिर के नज़दीक के खेत से घास को परिवहन करने का श्रमदान 3-12-2018 को संपन्न हुआ।

 

हव्यक महामंडल की अध्यक्षा श्रीमती ईश्वरी श्याम भट बेर्कडवु, महामंडल के कामदुघा कार्यदर्शि डॉ वाई .वी.कृष्णमूर्ति, मुल्लेरिया मंडला के विद्यार्थी वाहिनी प्रधान श्री केशवप्रसाद एडेक्कान, मंडल की मातृ प्रधाना श्रीमती कुसुमा पेर्मुखा, गुंपे वलय के कार्यदर्शि श्री सुब्रमण्य भट बजप्पे, नीर्चाल की उपाध्यक्षा श्रीमती कनकवल्ली बडगमूले , श्री श्याम भट बेर्कडवु, श्री कार्यकर्ता श्री शंकरनारायण गुंपे, श्री अजय शंकर खंडिगे, श्रीमती कारणा मूर्ति, श्रीमती सावित्री ईंदुगुलि, आदि सहकार दिए।
कार्यकर्तों ने हरे घास को काटकर श्री अजित एणियर्पु के वाहन में परिवहन किए।

 

कुल 11 कार्यकर्ता भाग लिए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *