हजारों गायों का स्वच्छंद साम्राज्य, सात देवताओं के सान्निध्य वाला, उत्तर कन्नड़ जिला के सिद्धापुर तालुक में स्थित गोस्वर्ग में, कर्नाटक राज्य गो परिवार के आश्रय में नवंबर 23, 24, 25 को गव्योत्पन्न तैयार करने का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
इस शिविर में गायों के महत्व के बारे में जागरूकता जगाने के साथ साथ आरोग्य, कृषि एवं परिसर को समृद्ध बनानेवाले गोमूत्र, गोमय जैसे विविध गव्योत्पन्न को तैयार करने की विधि को प्रातयक्षिता द्वारा दर्शाया जाएगा। तीन दिनों’ के इस शिविर में भोजन एवं सामूहिक वसती की व्यवस्था की जाएगी।
आसक्त लोग नवंबर 20 के भीतर , निश्चित की हुई शुल्क को भरकर अपना नाम रजिस्टर कराएँ। अधिक जानकारी एवं नाम दर्ज कराने के लिए नीचे दिये गए व्यक्तियों को संपर्क करें।
यह अवसर केवल 50 लोगों के लिए मात्र सीमित है।
डॉ। रवि : 948394 2776
महेश चट्नल्ली : 94495 95277
मधु गोमती : 94495 95278
भारतीय गो परिवार-
कर्नाटक राज्य