मूरुरु: प्रगति विद्यालय के अंग्रेजी़ माध्यम में 11/03/19 को एस.एस.एल.सी के छात्रों का विदाई समारोह भावनात्मक रूप से आयोजित हुआ I
गुरुवंदन के साथ शुरू हुए समारोह में संस्था की शिक्षा समिति का सदस्य श्री टी. आर. जोशी जी ने अध्यक्षता की।
छात्रों ने विद्यालय में बीते अपनी यादों को सभा के समक्ष बाँटा । शिक्षकों ने शुभकामनाएँ प्रकट की। छात्रों ने स्कूल केलिए गौरवपूर्वक उपहार दिया।
प्रधानाध्यापक श्री एम.जी. भट्ट और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
श्रीमती जयश्री भट्ट ने स्वागत, श्री जी. आर. नायक ने वंदनार्पण और श्री लोकेश हेगड़े ने संचालन किया।