केरल राज्य में SSLC परीक्षा का परिणाम उद्घोषित हुआ । श्रीमठ के डी. सि. एस. शाल मालिका के कासरगोडस्थ बदियड्क के श्री भारती विद्यापीठ के बच्चों ने SSLC परीक्षा में 100% परिणाम हासिल किया । वहाँ के 19 छात्रों में से 13 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया । इनमें अभिराम कश्यप के. वी., गामिनी, शमात्मिका ए., श्रीरत्नमाला एस. वी. और स्नेहश्री पी. हर विषय में A+ ग्रेड से उत्तीर्ण होकर पाठशाला का गौरव और प्रतिष्ठा बढ़ाई है। इनकी साधना के लिए स्कूल की प्रशासन मंडली, अध्यापक वृंद और स्कूल के अभिभावक संघ ने प्रशंसा प्रकट की है।