बेंगळूरु: श्री भारती प्रकाशन द्वारा सुनिर्मित २०१९ वें साल की दिनदर्शिका श्री संस्थान जी महाराज के करकमलों से लोकार्पित हुई ।
लोकार्पण के इस सुसन्दर्भ में श्री मठ के सम्मुख सर्वाधिकारी श्री टि. मडियाल जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के.जि. भट जी, विद्वान् जगदीश शर्मा जी, श्री जयगोविंद जी और श्रीमती अनुराधा पार्वती जी उपस्थित थे।