जेड्ला गौशाला में दीपावली: गौ पूजा और् कुंकुमार्चना

उपासना गाय समाचार

सुल्या: सुल्या हव्यक वलय की ओर से संपाजे के जेड्ला में स्थित श्रीमठ के गौशाला में नवंबर 9 तारीख को श्रद्धा भक्ति से मठ के शिष्य गणों से गौ पूजा सम्पन्न हुई।

 

गौ पूजा के संदर्भ में माताओं द्वारा कुंकुमार्चना किया गया| इसके अलावा सुल्या वलय के वैदिक-संस्कार विभाग की ओर से 114 वा वेदवाहिनी पारायण का आयोजन किया गया| पंडित एत्तुकल्लु श्री नारायणजी भट्, अरंबूरु श्री कृष्णजी भट्, श्री विश्वकीर्तिजी जोयिस् एवं श्री वेंकटेशजी शास्त्री सभी ने अन्य विधि विधानों के अनुसार पारायण तथा अन्य कार्यक्रमों को करवाया।

 

वलय के अध्यक्ष श्री सुब्रह्मण्यजी भट्, उपाध्यक्ष श्री विष्णुकिरणजी भट्, कोषाध्यक्ष श्री ईश्वर कुमारजी भट्, कुंबेत्तिवन श्री शिवरामजी भट्, उबरड्क श्री सुधीरजी भट् उपस्थित थे|

 

इस संदर्भ में कुंकुमार्चना सहित जो अन्य धार्मिक कार्यों को आयोजित किया गया उससे संतुष्ट हुए श्री वेंकट रमणैय्या जी अत्यंत भाव विभोर हो गए| * श्री वेंकट रमणैय्या जी ही ने श्रीमठ को यह गोशाला समर्पित किया है।* खुशी से उन्होंने कहा कि कुंकुमार्चना से इस घर को 10 बरसों के बाद चेतना लौट आई। कुल मिलाकर दीपावली में आयोजित किया हुआ यह गौ पूजा सबके भक्तिभाव की साक्षी बनी।

 

Author Details


Srimukha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *