गोकर्ण: वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन, जो पाकिस्तान के कब्जे में हैं, वह सुरक्षित भारत लौटने हेतु, श्री क्षेत्र गोकर्ण की महाबलेश्वर सन्निधि में विशेष पूजा संपन्न हुई |
भूसेना के कप्तान गिरीशजी ने गोकर्ण के प्रसिद्ध श्री महाबलेश्वर मंदिर में विशेष अर्चना और प्रार्थना की । मंदिर के प्रशासक श्री जी. के. हेगड़े जी कप्तान गिरीश जी को पूजाप्रासाद देकर सम्मान किया।