कल्लड्क: शनिवार, 17 नव्हेंबर 2018, की शाम को कल्लड्क के गेरुकट्टे में स्थित श्री उमाशिव क्षेत्र में श्रीसंस्थान के मार्गदर्शन और आशीर्वाद के साथ श्री शनैश्चर कल्पोक्त पूजा संपन्न हुई।
सेवा समिति के अध्यक्ष राकोडि श्री ईश्वर भट्ट और पदाधिकारियॊं, मंगळूरु मंडल के गुरिकार श्री उदय कुमार खंडिग, मूलमठ के प्रतिनिधी मुळ्ळुंज श्री वेंकटेश्वर भट्ट, कल्लड्क हव्यक क्वलाध्यध्यक्ष श्री यु. एस. चंद्रशेखर भट्ट नेक्किदरवु, विट्ल वलय के दिग्दर्शक श्री सतीश पंजिगद्दे, केपु वलय के दिग्दर्शक कट्टे श्री कृष्णमूर्ति, श्री मरि भट्ट कुप्ळुचारु और श्री यतिन कुमार उपस्थित थे।
वे. मू. श्री अनंतनारायण भट्ट परक्कजे जी ने शनैश्चर पूजा का महत्त्व कथारूप में प्रवचन दिया। इस पूजा में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लेकर प्रसाद भोजन स्वीकार किया।