मित्तूरु पुरोहित तिम्मय्य भट्ट संप्रतिष्ठान द्वारा श्रीमद्वाल्मीकि रामायाण का पारायण : पंडित समूह श्रीसंस्थान से अनुग्रह प्राप्त किया

कला-साहित्य समाचार

बेंगलूरु : ब्रह्मर्षि मित्तूरु पुरहित तिम्मय्य भट्ट संप्रतिष्ठान ने दिनांक 12-11-2018, सोमवार से अगले मंगलवार 20-11-2018 तक श्रीमद्वाल्मीकि रामायण का पारायाण का कार्यक्रम आयोजित किया है । संप्रतिष्ठान के सदस्य श्रीरामाश्रम आकर, श्रीसंस्थान का दर्शन लेकर, आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर आशीर्वाद के रूप में मन्त्राक्षता प्राप्त किया । इस सन्दर्भ‌ में डॉ॰ पादेकल्लु विष्णुजी भट्ट एवं मित्तूरु पुरोहित श्री तिरुमलेश्वरजी भट्ट ने सम्पादित ‘मित्तूरु पुरोहित शंकरनारायाण भट्ट’ तथा मैके शंकरनारायण भट्ट जन्मशतमान स्मरणिका’ ग्रन्थ को श्रीसंस्थान के चरणकमलों में समर्पित करके आशीर्वाद प्राप्त किया ।

 

मित्तूरु संप्रतिष्ठान के सदस्यों के घरों में प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से अपराह्ण 12.30 तक पारायण का पाठ होनेवाला है और अपराह्ण 3.00 बजे से 4.00 बजे तक प्रवचन रहेगा ।

ब्रह्मश्री मित्तूरु श्री तिम्मण्णजी भट्ट अपने जीवित कालावाधि में रामायण का पाठ सदा किया करते थे । प्रस्तुत संप्रतिष्ठान ने उनके स्मरणार्थ, श्री संस्थान का मार्गदर्शन, अनुग्रह और महा संकल्प के अनुसार आयोजित श्रीमद्वाल्मीकि रामायण के तीनों पारायणों को नवाह पद्धति के अनुसार आयोजित किया है । संप्रतिष्ठान सभी की सहायता और उपस्थिति की अपेक्षा करता है ।

Author Details


Srimukha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *