बेंगलुरु: जयनगर के जे.एस.एस. ऑडिटोरियम में शनिवार को संपन्न हुए सृष्टि कलाविद्यालय के संगीत-नाट्योत्सव कार्यक्रम में चलचित्र और दूरदर्शन के अभिनेता, प्रस्तुतकर्ता, लेखक और श्री रामचन्द्रापुर मठके अनेकों कार्यक्रमों में ध्वनि देनेवाले कलाकार एवं श्रीमठ के शिष्य श्री प्रदीपजी बड़ेक्किल को ‘सृष्टि कलोपासक‘ प्रशस्ति प्रदान किया गया|
इन्होंने न केवल दूरदर्शन के अनेकों लोकप्रिय कार्यक्रमों को पार्श्वस्वर प्रदान किया है अपितु मेट्रो रेल के घोषणा प्रणाली में भी हम इनकी ध्वनि सुन सकते हैं| श्री संस्थान और समस्त शिष्यगणों ने इस अवसर पर उनके प्रति अपना हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया है।
इसी समारोह में साहित्यकार श्रीयुत दोड्डरंगेगौड़जी को ‘सृष्टि कलाभूषण’ प्रशस्ति प्रदान किया गया| कार्यक्रम में उद्यमी श्री लीलाजी शंकर, उद्यमी डॉ एम. श्यामजी सुंदर, सृष्टि कला विद्यालय के माननीय अध्यक्ष महोदय श्री श्रीकांतजी एम, सृष्टि के संस्थापक अध्यक्ष श्री छायापतिजी कंचिबैल सहित अनेक माननीय हस्तियां उपस्थित थे|