गोकर्ण: श्री बारकूर संस्थान मठ के श्री श्री विश्वसंतोष स्वामीजी ने आज सुबह दिनांक १३-०५-२०१९ को श्री क्षेत्र गोकर्ण के श्री महाबलेश्वर मंदिर में आकर अभिषेक और पूजा की। पूजा के बाद स्वामीजी का सम्मान किया । इस अवसर पर श्री नागराज नायक थोर्के, श्री आनंदु कवरी उपस्थित थे। श्री जी. के. हेगड़े जी ने श्री स्वामीजी को पूर्ण फल समर्पण किया। वे. मू. श्री विनोद जंभे जी ने पूजा संपन्न करवाई । उपाधिवंत मंडल के सदस्य उपस्थित थे।