गोकर्ण : श्री महाबलेश्वर मंदिर के परिसर में श्री दत्तजयंती के अवसर पर श्री गुरु दत्तात्रेय जी की विशेष पूजा की गयी।
श्री संस्थान जी के दिव्य मार्गदर्शन में आयोजित पूजा वेदमूर्ति श्री शितिकंठ भट्ट हिरेगंगे जी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
इस संदर्भ में मंदिर के प्राशासनिक अधिकारी श्री जी. के. हेगड़े और उपाधिवंत मंडली के सदस्य उपस्थित थे।