बेंगलुरु : राज्य स्तरीय गज़ल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किए, विद्यार्थी पुरस्कार के लिए नाम निर्देश हुए कु. श्रीविद्या पादेकल्लु को संगीत की अगले उपलब्धि हेतु, श्रीसंस्थानाधीश्वर जी ने आशीर्वाद पूर्वक हारमोनियम देकर शुभकामनाएँ दी | कु. श्रीविद्या श्रीमती दिव्या पादेकल्लु और श्री कुमार सुब्रह्मण्य दंपति की सुपुत्री है |