नाट्यतरंग संस्था अपने आठवें संस्कृति सप्ताह की सिद्धता में व्यस्त है । यह संस्था हर साल अपने कार्यक्रम को उत्तमोत्तम बनाकर अत्युत्तम प्रयास कर रही है । संगीत, विविध प्रकारक नृत्य, यक्षगान तथा वाद्य संगीत आदि कार्यक्रम इस सप्ताह में होंगे । इस साप्ताहिक कार्यक्रम में अपने राज्य से एवं अन्य राज्यों से लगभग ४० से अधिक कलाकार और ४० से अधिक विभिन्न क्षेत्र के गण्य व्यक्ति अतिथि के रूप में भाग लेंगे । इस संदर्भ में कला क्षेत्र के अनेक साधकों का सम्मान होगा । युवा कलाकारों को प्रोत्सहन एवं वशिष्ठ लोगों को गौरव सम्मान देनेवाले इस कार्यक्रम में आप सभी हमारे साथ देकर सहकार दीजिए । संगठकों ने निवेदन किया है कि सब मिलकर इस कार्यक्रम को यशस्वी बनाए ।