बेंगलूरु – मुल्लेरिया हव्यक मंड़ल के केंद्र बिंदु के रूप में स्थित मुल्लेरिया-बदियड़क राजमार्ग के देलंपाड़ी प्रदेश के निकट श्रीमठ के सहसंस्था ‘समरस’ का निर्माण श्री संस्थान जी के मार्गदर्शन में होगा।
श्रीमठ की सहसंस्था ‘समरस’ की योजना भूमि की रूपरेखा को दिनांक १६.१२.२०१८, रविवार के दिन बेंगळूरु के श्री रामाश्रम में श्री संस्थान जी को समर्पण किया गया।
इस अवसर पर हव्यक महामंड़ल के कार्यदर्शी श्री हरिप्रसाद पेरियाप्पु, ट्रस्ट के पदाधिकारी गण उपस्थित होकर श्री संस्थान जी से आशीर्वाद लिए।
श्री संस्थान जी ने इस योजना के बारे में सारी जानकारी लेकर, अपने हर्ष जताते हुए कार्य सिद्धि केलिए आशीर्वाद देकर सबको मंत्राक्षता से अनुग्रहित किए ।