मूरूरु: अंकोला में आयोजित जिला स्तर के ‘प्रतिभा कारंजी’ स्पर्धावों में मूरूरु प्रगति विद्यालय के विद्यार्थीयों नें कुशल प्रदर्शन दिखाया है।
प्रगति विद्यालय के आंग्ल माध्यम विभाग के उच्च प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थी कुमार सृजन नाय्क ने फैंसी ड्रेस(बहुरूप पोषाक) स्पर्धा में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
हाईस्कूल विभाग में कुमारी अश्विनि भैरव हेगड़े नील्कोड़ा ने वाद-विवाद स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन से प्रसन्न होकर, मुख्याध्यापक, शिक्षक, स्कूल प्रशासन और स्कूल के कर्माचारी सहित सभी नें बधाई देकर अभिनंदन की ।