बाल विकास में स्वस्थ भोजन, इस विषय पर विशेष आमंत्रित प्रशिक्षिका श्रीमती डा। सुवर्णिनी कोणले ने स्कूल के छोटे बच्चों के पालकों को मार्गदर्शन दिया। । भोजन का महत्व, भोजन का समय व भोजन बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए कितना महत्वपूर्ण है? किस प्रकार का व कितनी मात्रा मे भोजन बच्चों लिये हितकारी है?यह सभी बातें पालको के मन को छू लेने की तरह समझाया । माता-पिता और शिक्षकों को अत्यंत लाभदायक जानकारी दिएजाने पर श्रीमती डा। सुवर्णिनी कोणले को स्कूल की ओर से गौरवपूर्वक कृतज्ञता समर्पित की गई ।