अप्सरकोंड : रामचन्द्रापुर मठ की शाखाओं में से एक है अप्सराकोंड मठ, उत्तर कन्नड जिला के होन्नावर में है । वहाँ पर होने वाले प्रतिष्ठापना कार्यक्रम का पूर्व सिद्धता बैठक आयोजित किया गया था, जिस में कार्यदर्शी श्री जी. के. हेगडे जी ने कार्यक्रम की तैयारी और अगली आवश्यकता के बारे में बताया ।
अध्यक्ष महोदय श्री सुब्राय हेगड़े जी ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया । माननीय गौरव अध्यक्ष श्री सुब्राय भट्ट जी, श्री पी.एस. भट्ट जी, होन्नवर तथा कुमटा मंडल का अध्यक्ष, गुरिक्कार, पदाधीकारी और मातृप्रधान आदि सभी प्रमुख इस बैठक में उपस्थित थे ।