श्री क्षेत्र गोकर्ण के श्री महाबलेश्वर मंदिर का प्रशासनाधिकारी, श्री संस्थान जी का कार्यदर्शी श्री जी. के. हेगड़े जी, पर एसिड से हमला करने की साजिश रची जा रही है ।
०५-०१-२०१९ की रात को करीब ११:०० बजे श्री जी.के. हेगड़े जी गोकर्ण मंदिर से अमावस्या रथोत्सव पूर्ण कर अपने घर चलते जा रहे थे कि श्री विश्वनाथ फणीराज गोपी जी ने बाइक में आकर कहा कि, “जी.के हेगड़े जी, गोकर्ण में आप पर एसिड डालने की कोई साजिश हो रही है | एसिड की बोतलें रखी गई हैं। इसमें गोकर्ण के कुछ लोग शामिल हैं। आप को बहुत सावधान रहना होगा” ।
इस के बारे में श्री जी.के. हेगड़े जी ने गोकर्ण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है ।
इससे पहले जब श्री जि .के. हेगडे जी ने नकली सीडी मामले में और ब्लैक मेल मामले में शिकायत दर्ज कराई थी तब भी उन्हें हत्या की धमकी दी गई थी ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्री रामचंद्रापुर मठ के प्रशासन में श्री महाबलेश्वर मंदिर के विकास से ईर्ष्या करनेवाले विरोधि, लोगों का ध्यान दूसरी ओर आकर्षित करने केलिए और कार्यकर्ताओं का धीरज घटाने के लिए षड्यंत्र रचा होगा।