चोरी के आरोपी को मिली सज़ा

समाचार

 

गोकर्ण : श्री क्षेत्र गोकर्ण में छः सालों से पहले हुई दान पेटी की चोरी के मामले में आरोपी को कुमाटा की अदालत ने सज़ा सुनाई है ।

 

२०१२ के अगस्त २४ को गोकर्ण मंदिर की दान पेटी चोरी हो गयी थी । उस चोरी के बारे में मंदिर के प्राशासनिक अधिकारी श्री जी. के. हेगडे जी ने शिकायत दर्ज कराई थी ।
शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आपनी जांच की रिपोर्ट अदालत में पेश की । इस मामले की सुनवाई में अदालत ने आरोपी को जुर्माना और सज़ा सुनाई है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *