मंगलूरु के नन्तूर, श्री भारती समूह संस्था के श्री भारती कॉलेज में जीवन बीमा निगम में रोजगार का अवसर विषय पर सूचना प्रदान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के संपन्मूल व्यक्ति एल.आई.सी की शाखा -१, मंगलूरु के शाखाधिकारी श्री रविराज कुंभाशी जी ने कहा कि “एल.आई.सी के माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने का अवसर प्राप्त होता है, छात्रगण को इसका उपयोग लेना चाहिए।”
एल.आई.सी की शाखा -१, मंगलूरु के विकास अधिकारी श्री शुभकर जी ने प्रदर्शन के द्वारा नौकरी की जानकारी दिखायी कि “छात्रों को जीवन बीमा में वे लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिससे उन्हें बेहतर भविष्य मिल सके।”
श्री उदयशंकर जी, जो बंटवाल की एल.आई.सी शाखा में विकास अधिकारी हैं, उन्होंने कहा कि “भारत सरकार के नियत्रंण में रहे एल.आई.सी दुनिया के सबसे बड़ा संगठन है। इसलिए रोजगार के बहुत अवसर हैं।”
प्राचार्य डा. राजेंद्र प्रसाद और अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित था। प्राध्यापक श्री सूर्यनारायण जी ने स्वगत किया। श्री अशोक जी ने कृतज्ञता ज्ञापन किया।