ग्रामराज्य- स्वस्थ जीवन हेतु परिशुद्ध आहार: अब कर्नाटक के मुळ्ळेरिया में

समाचार

मुळ्ळेरिया: परमपूज्य श्री श्री राघवेश्वर भारती महास्वामीजी का दिव्य संकल्प है कि “विषमुक्त रसोई घर – अमृत सत्व आहार”। इसी संकल्प के आधार पर श्रीमठ के योजनान्तर्गत “ग्रामराज्य” का जन्म हुआ। आज तो बैंगलोर और कर्नाटक के कई जगहों पर “ग्रामराज्य” घर घर की बात है। इसके माध्यम से, परिशुद्ध, प्राकृतिक और रासायनिक मुक्त खाद्य पदार्थ, घरेलू सामान और प्रतिदिन के उपयोग में आनेवाले घरेलू सामान और गव्य उत्पन्न अब दक्षिण कन्नड़ में उपलब्ध हैं। मुळ्ळेरिया शहर के बीचों बीच जी. के. एंटरप्राइज नाम के तहत इस उद्यम की शुरुआत हुई है।

 

मुळ्ळेरिया हव्यक मंडल के चंद्रगिरि हव्यक वलय के उपाध्यक्ष श्री जी के भट्ट कुळूरू और वलय के मुट्ठी भिक्षा विभाग की प्रधान श्रीमती सौम्यप्रभा कुळूरू के नेतृत्व में मुळ्ळेरिया के ग्रामराज्य वितरण केन्द्र को आरम्भ किया गया। दीपज्वलन, गुरुवंदन और गोस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया।

 

मुळ्ळेरिया मंडल धर्म-कर्म विभाग के प्रधान श्री नवनीतप्रिय कैपंगळ, मंडल के मुष्ठी भिक्षा विभाग की प्रधान श्रीमती गीतालक्ष्मी, वलय के कार्यदर्शी श्री राजगोपाल कैपंगळ इन्होंने कार्यक्रम के लिए शुभ कामनाये दी । हव्यक महा मंडल की अध्यक्षा श्रीमती ईश्वरी बेर्कडवु, श्री श्याम भट्ट बेर्कडवु, श्री के. एन भट्ट बेळ्ळिगे सभी ने केन्द्र का दौरा किया और अपना संतोष को व्यक्त किया।

Author Details


Srimukha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *