नीरचालु – श्री संस्थानाधीश्वर जी के आशीर्वाद से, मंगलौर विभाग के मुल्लेरिया मंडलांतर्गत पेरडाल वलय के नीरचालु के समीप किळिंगारु वे. मू. श्री बाल कृष्ण प्रसाद के निवास, ईशावास्यम में दिनांक 02.04.2019 को श्रीमठ के संरक्षण हेतु धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस पुण्य अवसर पर हव्यक महामंडल की अध्यक्षा श्रीमती ईश्वरी बेर्कडवु जी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगलौर, उप्पिनंगडी और मुळ्ळेरिया हव्यक मंडल से आये हुए रुद्राध्यायियों ने प्रदोष प्रतिरुद्र का पाठ किया।
प्रदोष काल में रुद्राध्यायियों की सहकारिता से घरवालों ने श्री रुद्रकल्प में उल्लिखित पद्धति के अनुसार विविध द्रव्यों से प्रदोष पूजा एवं रुद्राभिषेक किया ।