भूकैलास नाम से प्रसिद्ध आत्मलिंग की दिव्य सन्निधि, श्रीक्षेत्र गोकर्ण में शिवरात्रि के पवित्रतम पर्व दिवस पर हजारों लोगों ने भगवान श्री महाबलेश्वर का दर्शन किया ।
श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री राघवेश्वर भारती महास्वामी जी के दिव्य मार्गदर्शन में, विभिन्न धार्मिक आचरण उपादिवंत मंडल के तरफ़ से हुए । पदारे हुए भगवद्भक्तों को अमृतान्न विभाग से अल्पाहार का प्रबंधन किया गया था।
परमपूज्य श्री संस्थानाधीश्वर जी के साथ परमपूज्य श्री श्री शिवानंद सरस्वती महास्वामी जी और श्री गौड़पादाचार्य कवलिमठ जी ने शिवरात्रि के पर्वकाल में श्री क्षेत्र गोकर्ण संस्थान के श्री महाबलेश्वर मंदिर में आत्मलिंग की पूजा की ।