योग पट्टाभिषेक महोत्सव और महा-पादुका पूजा; मुळ्ळेरिया मंडल चिंतन सभा

समाचार

 

परमपूज्य श्री स्वामिजी की संन्यास दीक्षा के 26 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल 2019 और 11 अप्रैल 2019 को योग पट्टाभिषेक महोत्सव और महा-पादुका पूजा, उप्पिनंगडि मंडल के माणि रामचन्द्रापुर मठ में, इन दो दिनों में संपन्न होने वाली है। इस संदर्भ में मुळ्ळेरिया हव्यक मंडल के नेतृत्व में चिंतन सभा बदियडक का श्री भारती विद्यापीठ में १०.०३.२०१९ को हुई। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण शंखनाद गुरुवंदन से की गई। मंडल सचिव बालसुब्रमण्यम भट्ट ने परिचयात्मक भाषण दिया। महामंडल की अध्यक्षा श्रीमती ईश्वरी बेर्कडवु जी ने समारोह की विशेषता और महत्व के बारे में बताया।
जीवनदान और योग पट्टाभिषेक महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री हारेकरे नारायण भट्ट जी इस बैठक में उपस्थित रहे और कार्यक्रम का पूर्ण विवरण देते हुए कहे कि समाज के हर घर में श्री पादुका पूजा का प्रसाद पहुंचे। समाज के विकास केलिए और श्री स्वामिजी के संकल्प को साक्षात्कार करने में हम सभी का सहयोग आवश्यक है।

उल्लेख विभाग के प्रधान गोविंद भट्ट बळ्ळमूले और मंडल के गुरिकार सत्यनारायण भट्ट मोग्रा ने समारोह की सफलता और समारोह की महत्ता के बारे में बताया। सभा के अध्यक्ष प्रो. श्रीकृष्ण भट्ट ने अध्यक्षीय भाषण किया।
*जीवनदान*- श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री राघवेश्वर भारती महास्वामी जी की सन्यास दीक्षा की 26 वीं वर्षगांठ प्रयुक्त हर वर्ष की भांति तरह एक गरीब कुटुंब को दत्तक लेकर 09.04.2019 को जीवदान कार्यक्रम किया जायेगा। २६ वां योग पट्टाभिषेक महोत्सव सहस्र-सहस्र शिष्य-भक्तों के भक्ति का समर्पण कर महापादुका पूजा कार्यक्रम ११.०४.२०१९ को मनाया जा रहा है।

मंडल के पदाधिकारी महेश सरळि, सत्यशंकर भट्ट, केशव प्रसाद एडक्कान, वै.के. गोविंद भट्ट, मातृप्रधान कुसुमा पेर्मुख, गीतालक्ष्मी मुळ्ळेरिया और जयप्रकाश पजिल मौजूद थे।

सभा की समाप्ति संघिका रामजाप, शांति मंत्र, शंखनाद से हुई। मंडल अधिकारियों को मंडल प्रधान सुब्रह्मण्य भट्ट गब्बलड्क जी ने प्रकाशन और रसीद पुस्तकें वितरित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *