घर घरों में श्रीराम जन्मोत्सव

समारोह

गिरिनगर: विष्णुगुप्त विश्वविद्यालय के मूर्त रूप केलिए श्रीरामचंद्रापुर मठ के जगद्गुरु श्री शंकराचार्य श्री राघवेश्वर भारती महास्वामी जी द्वारा प्रारंभ किए गए धरा रामायण पर 28 जून को श्रीराम जन्म के बारे में प्रवचन होनेवाला है। इस संदर्भ में श्री मठ के शिष्य – भक्तों के घर घर में उस दिन श्रीराम जन्मोत्सव मनाने केलिए योजना की गई है।

 

महामंडल की अध्यक्षा श्रीमती ईश्वरी बेर्कडवु और प्रधान कार्यदर्शी श्री हरिप्रसाद पेरियप्पु ने सूचनापत्र में कहा कि उस दिन का प्रवचन श्रीराम जन्म के बारे में ही होता है। इसलिए इस सुंदर क्षण को अपनाने के लिए श्रीराम के, श्री संस्थान के, श्री मठ के शिष्य -भक्तों ने अपने घर घर में श्रीराम जन्मोत्सव मनानेवाले हैं।

 

और आगे कहा कि शाम को 6.45 से 8 बजे के बीच प्रत्येक घर में रामाजप, श्रीरामतारक मंत्र पठन, रामभजन, पानक- पनिवारा, प्रसाद विनियोग, विष्णुगुप्त विश्वविद्यालय की अनूठी अवधारणा पर एक प्रस्तुति प्रदर्शन और समर्पण होगा। प्रत्येक घर में सर्व समाज के बंधुओं को आमंत्रित किया जाता है।

 

सूचनापत्र में बताया कि श्रीमठ के सभी शाखामठ में, संघ संस्थाओं में श्रीरामजन्मोत्सव सामूहिक रूप से मनाया जाता है। प्रवचन होनेवाले गिरिनगर के श्रीरामाश्रम में तोट्टिलोत्सव सहित विशिष्ट रूप से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *