पेरडाल : पेरडाल वलय के ईलंतोडि घटक के पंजितडक के श्री टी. के. नारायण भट्ट एवं उनके परिवार सदस्य मिलकर पेरडाल के श्री उदनेश्वर भगवान के सानिध्य में दिनांक १६-१२-२०१८, बुधुवार को धनु संक्रान्ति जात्रा के अवसर पर, चाँदी की पालकी के किनारे पर अंलकृत रजत छत्र समर्पित किये हैं ।
श्री गुरुपीठ पर आये उलझानों का निवारण, श्री मठ की रक्षा केलिए, और गुरुपीठ उज्ज्वल होकर निखरे, सब की भलाई की आशा लिये विशेष संकल्प लेकर इस सेवा को उन्होंने समर्पित किया है । इस प्रकार गुरु सेवा की है |