श्री भारती गुरुकुलम में अष्टावधान सेवा सहित प्रदोष पूजा उपासना December 26, 2018SrimukhaLeave a Comment on श्री भारती गुरुकुलम में अष्टावधान सेवा सहित प्रदोष पूजा होसनगर: श्री रामचंद्रापुर मठ, होसनगर के श्री भारती गुरुकुलम में २०-१२-२०१८ को अष्टावधान सेवा सहित प्रदोष पूजा संपन्न हुई । वेद, शास्त्र, पुराण, अष्टक, संगीत, वेणु, वीणा, मृदंग, भरतनाट्य तथा यक्षगान सहित अष्टावधान सेवा संपन्न हुई।