देश अपरूप गोभक्त मोहम्मद फैज़ खान को देख रहा है , इन्होंने देशव्यापी गो महत्व जागरण के उद्देश्य से हाथ ली “गो सेवा सदभावना यात्रा ” इस भारत प्रदीक्षिण पदयात्रा का कल कर्नाटक प्रवेश हुआ है |
चामराज नगर से होते हुए कर्नाटक राज्य मे प्रवेश करनेवाले फैज़ खानजी का भारतीय गोपरिवार के कर्नाटक राज्य घटक ने हार्दिक स्वागत किया है |
भारतीय गोव्ंश की महत्वपूर्ण जाग्रति,गोजन्य पदार्थों की अगत्यता और उपयुक्तता के बारे मे लोगो को जानकारि देना और गोमाता की सेवा के द्वारा कोमुवाद को हठाना श्री फैज़ खान का उद्देश्य है।
१४,००० किमि की पदयात्रा
गो महत्व का प्रसार करते हुये पैज खान देश का हर एक कोना पहुंच गये। लगभग १४,००० किलोमिटर पैदल चलने वाले हैं। २०१७ जून २४ को लेह से आरंभ की गयी यह यात्रा कन्याकुमारी तक चलते वहाँ से अमृतसर पहुँचने वाली है। पेहले चरण में जम्मू कश्मीर, हिमाचलपरदेश,पंजाब, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार,पश्चिम बंगाल, ओरिस्सा,जा्रखंड,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेंलगाण,आंद्रप्रदेश और तमिलनाडु मे गोजाग्रति अभियान चलाया है|
दूसरी चरण के भाग में कर्नाटक राज्य में प्रवेश लिया और २४ जनवरी तक राज्य के विविध भागों मे पदयात्रा करके गो महत्व का प्रसार कर आगे गोवा,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,गुजरात,राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली मे यात्रा करते हुए पंजाब के अमृतसर मे यात्रा की समाप्ती होगी।
राघवेश्वर श्री के दर्शन
~
“गो सेवा के ही फल स्वरूप सौ से भी अनेक जगह पर गोकथा और प्रवचन दे पाना संभव हुआ है” कहते है फैज़ खान, परमपूज्य श्री राघवेश्वरभारति महास्वामिजि के दिव्य उपस्थिति में, भारतिय गो परिवार के योजक श्री चक्रवर्ती सूलिबेले जी के उपस्थित में २०१६ एप्रिल १९ को श्री रामचंद्रापुर मठ बेंगलूर में ‘गोधूळि’ नामक विषॆष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस संदर्भ में परमपूज्य श्री राघवेश्वरभारति श्री के गोरक्षा, गोजाग्रति योजनाओं से प्रभावित हुए । गो सेवासद्भावना यात्रा के निमित्त कर्नाटक में प्रवेश करके फैज़ खान बेंगलूर में (डि।२७-२८)पूज्य श्री राघवेश्वर स्वामीजी का दर्शन कर आशीर्वाद पानेवाले है ।
यह यात्रा २३ डिसेबंर को मौसूर,२६-२९ तक बेंगलूर और आसपास,२-४ जनेवरि तिपटूर,अरसीकेरे,९-१० जनेवरि को शिवमोग्गा,१५ जनवरि को जोग जलपात आते ही,हर दिन शहर में अभियान शुरूकर , अंतिम मे २४ को कारवार मे कर्नाटक भाग की यात्रा संपूर्ण करनेवाले हैं। पूरे राज्य में भारतीय गो परिवार के कार्यकर्ता श्री फैज खान जी का साथ देनेवाले है और अगत्य सहकार देंगे।