बजकोड्लु : श्री संस्थानाधीश्वर जी के दिग्दर्शन में चलनेवाली कासरगोड पेर्ला, बजकोड्लु की अमृताधारा गोशाला के गाय केलिए चारा -चारा केलिए हम योजना के अंतर्गत दिनांक 12-02-2019 को गुंपे वलय के पुत्तिगे श्री सुब्राय देवालय के पासवाली खेत से चारा भिजवाने का कार्य अर्घ्य संपन्न हुआ।
शाम को पांच बजे से छः बजे तक चली सेवा – अर्घ्य में कुल 36 बोरे तने पत्ते और घास को इकट्टा कर लिया गया ।
महामण्डल कामदुघा कार्यदर्शी डा. वाय. वि. कृष्णमूर्ति जी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। गुंपे श्री शंकरनारायण भट्ट जी ने घास काटने के यंत्र में सहयोग दिया। गौ चारा बैंक संचालिका डा. मालती प्रकाश, मुल्लेरिया मंडल की विद्यार्थी वाहिनी का प्रधान श्री केशवप्रसाद एडेक्कान, श्री सुब्रमण्य भट्ट बजप्पे, श्रीमती गीता पुत्तिगे, श्री प्रदीप कर्वजे , श्रीमती किरणा मूर्ति , श्रीमती जयश्री मैर्कलाजी ने काय्रक्रम में भाग लिया । स्वर्ग श्री उदयकुमार जी की गाडी से गोशाला में घास का परिवहन किया गया ।