कटहल उगाओ गाय बचाओ इस ध्येयवाक्य में ८ जून २०१९ को बदियड्क श्री भारती विद्यापीठ में होनेवाले कटहल मेला नामक बृहत कार्यक्रम की तैयारी के लिए श्री भारती विद्यापीठ में बैठक आयोजित की गई । मुल्लेरिया मंडलाध्यक्ष प्रो. श्री कृष्ण भट्ट जी ने अध्यक्षता की और आदर्श कार्यक्रम को शुभकामनाएँ प्रकट की।
समारोह मुलेरिया हव्यक मंडल, अमृतधारा गोशाला बजकुड्लु पेर्ला और महिलोदय बदियड्क के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। बैठक में डॉ. वाई वी. कृष्णमूर्ति जी ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी प्रदान की। मंडल कार्यदर्शी सर्पमूले बालसुब्रह्मण्य भट्ट जी ने कार्यक्रम का आयोजन के बारे में विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न प्रभाग, समितियों का गठन किया गया । डॉ. वाई. वी. कृष्णमूर्ति जी को मार्गदर्शक के रूप में और श्री वर्मुडि शिवप्रसाद जी को कार्याध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। मुल्लेरिय मंडल की माताओं ने श्रीमती ईश्वरी बेर्कड़वु और श्रीमती कुसुमा पेर्मुका के नेतृत्व में 1 लाख कटहल पापड का उत्पादन करने और इन्हें बेचने से आनेवाले पैसे को अमृतधारा गोशाला को दान करने का फैसला किया।
महामंंडल, मंंडल , वलय, महिलोदय और गोशाला के पदाधिकारी उपस्थित थे।