माणि मठ में महोत्सव की सिद्धता बैठक

Uncategorized समाचार

माणि – श्री रामचंद्रापुर मठ, पेराजे में श्री संस्थानाधीश्वर जी की दिव्य उपस्थिति में अप्रैल ९ तारीख को आयोजित जीवदान और अप्रैल ११ को आयोजित महापादुका पूजा के उपलक्ष्य में समालोचन बैठक आयोजन की गई । ध्वजारोहण, शंखनाद एवं गुरुवंदन से बैठक की शुरुआत हुई । आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हारकेरे नारायण भट्ट जी ने बैठक की अध्यक्षता निभाते हुए कहा कि श्री राघवेश्वर भारती महास्वामी जी के २६वें सन्यास ग्रहण दिवस समारोह के अवसर पर एक दुःखी परिवार को जीवदान और २६वें योगपट्टाभिषेक स्मरणोत्सव के अवसर पर हजारों शिष्य, भक्तों द्वारा महापादुका पूजा की जाएगी एवं ११ अप्रैल को महापादुका पूजा में 5,000 से भी अधिक शिष्यों द्वारा पादुका पूजा की जाएगी । अबतक 4,000 लोगों ने नाम पंजीकृत करवाया है ।

 

महामंडल के प्रधान सचिव श्री हरिप्रसाद पेरियप्पु जी ने विभिन्न उपसमिति की जिम्मेदारियों और प्रगतिशील कार्यों की जानकारी दी । आयोजन समीति के सचिव श्री सेराजे सुब्रमण्या भट्ट , उपाध्यक्ष प्रो. टि. श्रीक्रष्ण भट्ट, उपाध्यक्ष श्री अशोक केद्ल, उपाध्यक्ष श्री उदय कुमार खंडिग, कोषाध्यक्ष श्री जनार्दन भट्ट, धर्म-कर्म विभाग के सहसचिव श्री केशव प्रसाद कूटेलु, श्री सत्यनारायण मोग्र, श्री महेश चट्नल्लि, श्री श्रीनाथ सारंग, कोडगिबैलु श्री भास्कर हेगडे, मंगलौर संभाग के तीनो ‌विभागीय पधादिकारी, कार्यालय सचिव श्री शिव प्रसाद उपस्थित थे । कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सब अनुभागों की जानकारी दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *