होन्नावर: कवलक्की के श्री राघवेंद्र भारती सवेद संस्कृत महापाठशाला के श्री राघवेश्वर भारती सभा भवन में दिनांक 19-03-2019 को डा. गणपति भट्ट महोदय ने विरचित पातंजल महाभाष्य कन्नडि ग्रन्थ का परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
ग्रंथकर्ता डॉ. गणपति भट्ट जी ने ग्रन्थ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तदुपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य विद्वान गणेश वी.भट्ट जी ने ग्रन्थ की समीक्षा की और इसके लाभ और प्रासंगिकता का परिचय दिया ।
कार्यक्रम के अंत में ग्रंथकर्ता डॉ. गणपति भट्ट जी का सम्मान किया ।
उस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य विद्वान वी. जी हेगडे गुड्गे जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में माहाविद्यालय के प्रध्यापक और छात्र हाजिर थे ।