बेंगलूरु : हव्यक महामंडल की ओर से दिनांक १६-१२-२०१८ को विविध क्षेत्रों में साधना किए साधकों को श्री संस्थान जी ने विशेष अनुग्रह पूर्वक आशीर्वाद दिया ।
‘योग क्षेत्र’ में विशिष्ट सिद्धि प्राप्त किए श्रीमती संध्या एन. भट्ट जी ने गिरिनगर के श्रीरामाश्रम में श्री संस्थान जी से विशेष अनुग्रह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया ।
दक्षिण बेंगलूर मंडलांतर्गत सर्वधारि वलय के पटणड्क नारायण भट्ट जी की पत्नी (पुत्तूर के पूर्व शासक उरिमजलु राम भट्ट जी की पुत्री) श्रीमती संध्या एन. भट्ट जी ने कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किया है । इसके अलावा उन्होंने नेशनल योग रेफ्री तथा राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताओं की रेफ्री के रूप में भी भाग लिया है ।
पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अब वे एशियाई चैंपियनशिप केलिए उन का चयन हुआ है ।