गाय के लिए चारा: गुंपे वलय से श्रमदान

गाय समाचार

पेर्ल : परमपूज्य श्री श्री राघवेश्वरभारती महास्वामीजी के मार्गदर्शन से, 17 नेव्हेंबर को, कासरगोडु पेर्ल के बजकूड्लु अमृतधारा गोशाला के लिए आवश्यक चारे को पहुंचाने हेतु श्रमदान हुआ।

 

गुंपे वलय के पुत्तिगे सुब्राय मंदिर के समीप जो खेत है उसमें से घास काट के अमृतधारा गोशाला तक पहुंचाया गया।

 

मुळ्ळेरिया मंडल के विद्यार्थीवाहिनी के प्रधान श्री केशवप्रसाद एडक्कान, गुंपे वलय के कार्यदर्शी श्री सुब्रह्मण्य भट्ट बेजप्प, नीर्चालु वलय के शिष्यमाध्यम विभाग के श्री महेश कृष्ण तेजस्वी, श्री लक्ष्मण हेब्बार श्रावणकेरे, श्री राम शर्म एडक्कान इत्यादि ने श्रमदान समर्पण किया।

 

घटक के गुरिक्कार श्री बि. एल. शंभु हेब्बार घास काटने कि मशिन की आपुर्ती की* – Did he donate a machine ? । श्री अजितजी के टेंपो में घास को ले जाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *