नल्यपदवु : श्री भारती समूह संस्था नंतूर, के मानव संसाधन घटक, प्रेरणा के सहयोग से नल्यपदवु के सरकारी माध्यमिक विद्यालय में एस. एस. एल. सी छात्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।
छात्रों को पाठ्य पठन करना, परीक्षा लेखन विधान एवं एस. एस. एल. सी के बाद के सवाल और अवसरों के विषय में प्रेरणा संस्था के शिक्षा संयोजक श्री विश्वेश्वर भट उंडेमने जी ने सलाह दी।
इस संस्था के कंप्यूटर उपन्यासक श्री अनंतनारायण, उपन्यासिका श्रीमती माधवी ,स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजयकुमारी आदि गण्य लोग उपस्थित थे।