सागर : सागर के बापट सभागृह में दिनांक 23.02.2019 को सागर, शिमोगा, दावणगेरे, चिक्कमगलूर, चित्रदुर्ग और उत्तरकन्नड जिलों के ‘कर्नाटक अरेका चेंबर ऑफ कॉमर्स (R) ‘ की वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में अगले दो सालों के अवधि केलिए नये अध्यक्ष के रूप में श्री आर.एस. हेगडे हरगी जी का चयन सर्वानुमत से किया गया।
मंच पर अध्यक्ष श्री एम.एन. हेगड़े सागर, निकटपूर्व अध्यक्ष श्री एच. ओंकारप्प शिमोगा, उपाध्यक्ष श्री जी.एम. प्रसन्नकुमार भीमसमुद्र, सागर मर्चेंट असोसिएशन के अध्यक्ष बसवाराज और अन्य प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित थे।